
नई दिल्ली 15 मार्च।भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने लखनऊ, गुरूग्राम और दिल्ली जैसे कई शहरों में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत कई प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म के अनेक गोदामों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया है।
बीआईएस ने निगरानी के दौरान पाया कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मायंत्रा, बिग बास्केट के ई-कामर्स प्लेटफार्म पर अनेक अप्रमाणित उत्पाद बेचे जा रहे हैं। हालांकि इन उत्पादों पर बीआईएस चिन्ह अनिवार्य है। इन उत्पादों पर आईएसआई चिन्ह नहीं है या अवैध पंजीकरण नम्बर के साथ आईएसआई का चिन्ह लगा हुआ है।
बीआईएस ने उपभोक्ताओं से ऐसे उत्पादों की सूचना देने के लिए बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करने का अनुरोध किया है। यह ऐप उपभोक्ताओं को उत्पाद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराता है। इस ऐप का प्रयोग शिकायत करने के लिए भी किया जा सकता है। बीआईएस बाजार में उपलब्ध उपभोक्ता उत्पादों की लगातार निगरानी करता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India