
नारायणपुर/रायपुर 21 मई।छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए है।
राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय़ शर्मा ने आज यहां बताया कि अबूझमाड के ओरछा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया।इस दौरान हुई मुठभेड़ में शुरूआती खबरों में 26 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।उन्होने कहा कि आपरेशन जारी है और यह संख्या अभी बढ़ भी सकती है।
उन्होने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शवों की शिनाख्त करवाई जा रही है,और संभावना है कि इसमें नक्सलियों के कुछ बड़े काडर भी हो सकते है।उन्होने दोहराया कि सरकार बस्तर से लाल आतंक को समाप्त करने के लिए संकल्पित है।