Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एंजेलिक कर्बर आस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता से बाहर

एंजेलिक कर्बर आस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता से बाहर

मेलबोर्न 20 जनवरी।विश्‍व की नम्‍बर दो टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर आस्‍ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।तीन बार ग्रेंड स्‍लेम विजेता रही जर्मनी की कर्बर को अपना पहला मैच खेल रही अमरीका की डेलिने कोलिंस ने रोमांचक मुकाबले में 6-शून्‍य, 6-2 से हराया।
एक अन्‍य मुकाबले में आस्‍ट्रेलिया की ऐश बार्टी ने पांच बार ग्रेंड स्‍लेम विजेता रही मारिया शारापोवा को 4-6, 6-1, 6-4 पराजित किया। बार्टी का सामना अब चैक गणराज्‍य की पेट्रा क्‍वीतोवा से होगा। विश्‍व की नम्‍बर छह खिलाड़ी क्‍वीतोवा अमरीका की आमंडा एनिसिमोवा को 6-2, 6-1 से हराकर आस्‍ट्रेलियन ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
इस बीच, विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी साइमोना हालेप ने वीनस विलियम को 6-2, 6-3 से हरा दिया है।क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कल हालेप का सामना सेरेना विलियम्‍स से होगा।
पुरूष सिंगल्‍स में राफेल नडाल टॉमस बर्डिच को 6-शून्‍य, 6-1, 7-6 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। क्‍वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला गैर वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी अमरीका के फ्रांसेस टिआफो से होगा।