हरियाणा के रोहतक में जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगी। शाम को ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जिला बार एसोसिएशन के चार पदों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना करके चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।
28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना था, लेकिन सिविल कोर्ट के निर्णय के बाद बार काउंसिल ने चुनाव स्थगित कर दिया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद बार काउंसिल अब 17 मार्च सोमवार को मतदान करवा रही है। एक ही प्रत्याशी बचने के बाद एडवोकेट दीपक हुड्डा को पहले ही प्रधान निर्वाचित किया जा चुका है। अब उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 2700 वकील वोट डालकर चयन करेंगे।
मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं, जहां वोटिंग जारी है। ईवीएम से वोटिंग हो रही है और हर बूथ पर चार-चार ईवीएम रखी गई है।
चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि मतदान के लिए बार काउंसिल या जिला बार एसोसिएशन का पहचान पत्र अनिवार्य है। साथ में आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा फिंगर प्रिंट मशीन से भी जांच की जाएगी। शाम को आठ बजे से पांच बजे तक मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा वकीलों के अलावा किसी अन्य को बार परिसर में आने की अनुमति नहीं है। न ही अदालत में किसी तरह का वर्क सस्पेंड रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India