Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / पौष पूर्णिमा पर कुंभ में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

पौष पूर्णिमा पर कुंभ में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज 21 जनवरी।उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर आज कुंभ मेले में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्‍नान किया।

मेला अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग दस लाख कल्‍पवासी कुंभ मेले में पहुंच चुके हैं।एक करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु और कल्‍प वासियों ने आज संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई। पहले शाही स्‍नान की तरह ही इस बार भी कुंभ का दिव्‍य-भव्‍य और स्‍वच्‍छ स्‍वरूप साफ नजर आया।

इसी के साथ एक महीने के कल्‍पवास की भी शुरुआत हो गई। इस दौरान कई दस लाख श्रद्धालु संगम तट पर लोग छोट तम्‍बुओं में रहेंगे। 49 दिन चलने वाले कुंभ मेले की शुरूआत मंगलवार को पहले शाही स्‍नान से हुई थी। जिसमें रिकॉर्ड सवा दो करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्‍सा लिया था।अगला शाही स्‍नान चार फरवरी को मौनी अमावस्या पर पड़ेगा।