नई दिल्ली 22 जनवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर मुकदमा चलाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी है।
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में कथित अनियमितताओं को लेकर 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी।यह मंजूरी 2007 में कंपनी को 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिए दी गई थी। उस समय श्री चिदंबरम वित्तमंत्री थे।
चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को इस मामले में बोर्ड की मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से दस लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।इस मामले के अन्य अभियुक्तों में आई एन एक्स मीडिया के तत्कालीन निदेशक इन्द्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी हैं।