नई दिल्ली 21 अप्रैल।देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 590 रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग साढ़े 17 प्रतिशत है।उन्होने कहा कि 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 61 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1336 और मरीजों के सामने आने से कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 18601 हो गई है। अब तक 3252 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र ने सभी राज्यों को भेजे दिशा-निर्देशों में कहा है कि कोरोना पर विशेष ध्यान तो हो, लेकिन डायलिसिस, एड्स, कैंसर और अन्य रोगियों का इलाज भी जारी रहना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India