Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / आगामी लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए – शाह

आगामी लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए – शाह

मालदा 22 जनवरी।भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव राज्‍य में लोकतंत्र की बहाली के लिए होंगे।

श्री शाह ने आज यहां  एक रैली में कहा कि नागरिकता विधेयक के पारित होने के बाद सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान कर दी जाएगी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का मकसद सिर्फ सत्‍ता हासिल करना और व्‍यक्तिगत हितों को पूरा करना है।

उन्होने कहा कि मजबूत सरकार नरेन्‍द्र मोदी ही दे सकते है। ये 23 लोग जो ब्रिगेड ग्राउंड पर बैठे थे, उसमें नौ तो प्रधानमंत्री बनने वाले थे। एक ही मंच पर नौ प्रधानमंत्री बैठे थे। हमारे यहां एक ही नेतृत्‍व है। पूरा एनडीए नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में चट्टान की तरह खड़ा हुआ है।