Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने ईवीएम छेडछाड सम्बन्धी आरोप पर दर्ज करवाई प्राथमिकी

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम छेडछाड सम्बन्धी आरोप पर दर्ज करवाई प्राथमिकी

नई दिल्ली 22 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को एफआईआर दर्ज कर ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ पर स्‍वघोषित साईबर विशेषज्ञ के दावे की जांच करने को कहा है।

पुलिस को लिखे पत्र में मीडिया की खबरों का उल्‍लेख किया गया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित साईबर विशेषज्ञ ने लंदन में एक कार्यक्रम में दावा किया कि वह ईवीएम मशीनों को तैयार करने वाली टीम का  हिस्‍सा था और वह भारत में चुनावों में इस्‍तेमाल किये जाने वाले ईवीएम मशीनों को हैक कर सकता है।

आयोग ने कहा है कि स्‍वघोषित विशेषज्ञ का बयान भारतीय दंड संहिता का उल्‍लंघन है और इस मामले की उचित ढंग से जांच होनी चाहिए।