Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / ममता हिन्दुत्व की राजनीति का जबाव देने हर परिवार को बांटेगी गाय

ममता हिन्दुत्व की राजनीति का जबाव देने हर परिवार को बांटेगी गाय

कोलकाता 15 नवम्बर।पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा एवं संघ के राजनीतिक हमलों से जूझ रही तृलमूल प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी परिवारों को गाय देने का निर्णय लिया है।

ममता ने गाय के जरिए जहां लोगो को दुग्ध उत्पादन कर पैसा कमाने का जरिया देने का निर्णय लिया है वहीं भाजपा एवं संघ के द्वारा उन पर हिन्दू विरोधी तथा मुस्लिम परस्त होने का बहुत ही चतुराई से उन्होने जवाब देने का रास्ता खोज लिया है।

पशु संसाधन विकास मंत्री स्वापन देबनाथ ने आज स्वीकार किया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को एक गाय बांटने का निर्णय लिया है,सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आत्म निर्भर बनने में मदद मिलेगी।उन्होने कहा कि इससे राज्य में दुग्ध उत्पादन में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होगी।

उन्होने बताया कि ग्रामीण परिवारों में गाय वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।अगले साल के शुरुआती महीनों में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।राज्य सरकार पशु वितरण की शुरुआत राज्य के बीरभूम जिले से करेगी।