Monday , November 11 2024
Home / MainSlide / विश्व महिला मुक्केबाज़ी मैरीकॉम क्वार्टर फाइनल में

विश्व महिला मुक्केबाज़ी मैरीकॉम क्वार्टर फाइनल में

उलान-उदे(रूस)08अक्टूबर।विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की एम. सी. मैरीकॉम 51 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पंहुच गई हैं।

छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम ने आज थाईलैंड की जुटामस जिटपोंग को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

75 किलो वजन वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की स्वीटी बूरा को वेल्स की लॉरेन प्राइस ने तीन-एक से हराया।