उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास बीते रविवार को एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे 2 मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, कार चला रहे शख्स दीपक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया कि यह लैंबोर्गिनी कार दीपक की नहीं थी। दरअसल, दीपक ने इस कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था। दीपक एक ब्रोकर का काम करता है और वह गाड़ी के स्क्रीन पर आ रही खराबी को चेक करने के लिए कार चला रहा था। दीपक ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि गाड़ी की स्क्रीन पर कोई समस्या आ रही थी, जिसके चलते वह गाड़ी चला रहा था और तभी यह दुर्घटना हो गई।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह हादसा नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के चरखा गोलचक्कर के पास हुआ। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कार चालक दीपक जब लोगों के पास पहुंचता है, तो वह गाड़ी के अंदर से पूछता है कि कोई मर गया क्या?” इसके बाद लोग गुस्से में आ जाते हैं और दीपक कार से बाहर निकलता है।
मामले में पुलिस की कार्रवाई और बयान
नोएडा पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह हादसा सेक्टर 94 के चरखा गोलचक्कर के पास हुआ, जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को जब्त कर लिया है। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India