नई दिल्ली 24 जनवरी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ कहा है कि निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए ईवीएम और मतदान पुष्टि पर्ची- वीवीपैट का इस्तेमाल जारी रखेगा।
श्री अरोड़ा ने आज यहां चुनाव विषय पर आयोजित एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इवीएम को लेकर उत्पन्न हुए विवाद बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।अगर परिणाम आपके पक्ष में है तो सही है और आपके पक्ष में नहीं है तो गलत है।मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारा इरादा बैलेट पेपर प्रणाली की तरफ वापस लौटने का नहीं है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम से मतदाताओं में जागरूकता आई है।
सम्मेलन का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग ने नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सहयोग से किया है। इसमें तीन अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के अलावा बंगलादेश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव, कज़ाकिस्तान और रूस की चुनाव प्रबंधन संस्थाएं भाग ले रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India