Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / भारत और मालदीव निकट सहयोग को जारी रखने पर सहमत

भारत और मालदीव निकट सहयोग को जारी रखने पर सहमत

नई दिल्ली 25 जनवरी।भारत और मालदीव ने समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और चिकित्‍सा सहयोग के क्षेत्र में परंपरागत निकट सहयोग को जारी रखने पर सहमति व्‍यक्‍त की हैं।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और मालदीव की रक्षामंत्री मारिया अहमद डी.डी.के बीच कल यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। दोनों देशों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के बारे में विस्‍तृत चर्चा की।श्रीमती सीतारामन ने मालदीव के राष्‍ट्रीय रक्षा बलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराई। मालदीव की विदेश मंत्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सरकारी यात्रा पर आई हैं।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार भारत-मालदीव रक्षा सहयोग संवाद का दूसरा दौर कल सम्‍पन्‍न हुआ। भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्‍व रक्षा सचिव संजय मित्रा ने और मालदीव के पक्ष का नेतृत्व वहां की सेनाओं के प्रमुख, मेजर जनरल अब्‍दुल्‍ला शमाल ने किया।