मुंबई इंडियंस और फैंस के लिए खुशखबरी है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। मुंबई को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है और इसमें बुमराह के खेलने की पूरी उम्मीद हैं।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये जसप्रीत बुमराह की वापसी का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुंबई इंडियंस ने यह वीडियो ‘दहाड़ने को तैयार’ कैप्शन के साथ शेयर किया।
जसप्रीत बुमराह की वापसी का मुंबई इंडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने का फैसला लिया। स्टार तेज गेंदबाज ने इस सीजन में मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेला, जिससे फैंस को उनकी वापसी का इंतजार था।
वीडियो खड़े कर देगा रोंगटे
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की वापसी का शानदार वीडियो बनाया है। इस वीडियो की शुरुआत में जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद को किताब में से एक कहानी पढ़कर सुनाती हुई दिखी। इसमें बताया गया कि कैसे जसप्रीत बुमराह शेर का बच्चा बनकर मुंबई इंडियंस से जुड़ा और वो जंगल का राजा यानी शेर बन चुका है।
इसे जिस तरह फिल्माया गया है, उसे देखकर कई यूजर्स कह चुके हैं कि भाई रोंगटे खड़े हो गए। इस वीडियो में इमोशंस और मजबूत एक्सप्रेशंस का शानदार मिश्रण देखने को मिला।
हार्दिक से मिले संकेत
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी के संकेत दिए थे। पांड्या ने कहा था, ‘जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी करेंगे।’ बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को राहत मिलेगी, जो मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पार पाई।मुंबई इंडियंस ने मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से एक जीता जबकि तीन गंवाए। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। बुमराह की वापसी से न केवल एमआई का पैट अटैक मजबूत होगा बल्कि वह लीडरशिप में भी अपना उपयोगी योगदान दे पाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India