Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / दस साल में सरकार का देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयास- मोदी

दस साल में सरकार का देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयास- मोदी

रामेश्वरम 06 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि देश के चारों कोनों को जोडने के लिए पिछले दस साल में सरकार ने देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के कई प्रयास किए हैं।

    श्री मोदी ने तमिलनाडु के पांबन में वर्टिकल लिफ्ट समुद्री सेतु का शुभारंभ और आठ हजार 300 करोड रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद रामेश्‍वरम में कहा कि तमिलनाडु के विकास ने राष्‍ट्र के विकास में योगदान दिया है। वर्टिकल लिफ्ट समुद्री सेतु को बीसवीं सदी का आश्‍चर्य बताते हुए उन्‍होंने इंजीनियरों को बधाई दी है। इससे व्‍यापार, पर्यटन और कारोबार में सरलता आएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।

     श्री मोदी ने कहा कि प्राचीन रामेश्‍वरम मंदिर में पूर्जा-अर्चना करना और परियोजनाओं को समर्पित करना एक महत्‍वपूर्ण क्षण है। उन्‍होंने कहा कि ये परियोजनाएं रामनवमी पर एक उपहार है। श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।श्री मोदी ने राज्‍य सरकार से छात्रों को मातृभाषा में मेडिकल की शिक्षा लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

   प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्ष में सरकार के प्रयासों से श्रीलंका की जेलों से तीन हजार 700 मछुआरों की रिहाई हुई है। इनमें से इस वर्ष 600 से अधिक मछुआरे शामिल हैं।