Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भूपेश से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की मुलाकात

भूपेश से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की मुलाकात

रायपुर 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

श्री सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बघेल जनता की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने में सफल होंगे।

श्री बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश में श्री दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके है।राजनीतिक रूप से उन्हे राज्य गठन के बाद भी श्री सिंह के करीबियों में गिना जाता रहा है।