रूस ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध खत्म होने के विचार के साथ हैं लेकिन इस बाबत रूस ने जो अपेक्षा की है उस पर उसे जवाब नहीं मिला है।
रूस ने अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य संगठन नाटो में यूक्रेन को कभी शामिल न किए जाने का आश्वासन मांगा है। युद्धविराम के बाद यूक्रेन में यूरोप की शांति सेना की तैनाती की योजना के बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही कब्जे वाली यूक्रेनी जमीन पर अपना पूर्ण दावा किया है। लेकिन इस पर न अमेरिका ने कोई ठोस बात कही है और न ही यूक्रेन ने कोई स्पष्ट बात कही है। इसलिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस बीच युद्धविराम के लिए प्रयास कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से यूक्रेन में हमले रोकने के लिए कहा है।
यूक्रेन को हमले रोक देने चाहिए: ट्रंप
ट्रंप ने कहा है कि युद्धविराम के लिए वार्ता भी चलती रहे और हमले भी होते रहें तो उस वार्ता के सफल होने के आसार कम हो जाते हैं। इसलिए यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए रूस को यूक्रेन में हमले रोक देने चाहिए और पूरी गंभीरता के साथ वार्ता को आगे बढ़ाना चाहिए।
मालूम हो कि यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर अमेरिका की रूस से वार्ता चल रही है। यूक्रेन को अलग रखकर हो रही इस द्विपक्षीय वार्ता से न यूक्रेन सहमत है और न ही उसके सहयोगी यूरोपीय देश। इस बीच क्रिवी रीह में शुक्रवार को हुए रूस के मिसाइल हमले पर यूक्रेन ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। इस हमले में 20 लोग मारे गए हैं।