आज हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ अमाउंट पीएफ खाते में जमा होता है। ये जमा पैसे ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) की तरफ से 60 साल या रिटायर होने पर दिए जाते हैं।
हालांकि कुछ परिस्थितियों में आप ये पैसे रिटायर होने से पहले भी ले सकते हैं। जैसे कोई भी इमरजेंसी होने पर जमा राशि का कुछ शुल्क निकला जा सकता है। हालांकि इसे लेकर कुछ शर्ते है, जिनका पूरा करना जरूरी है।
अगर आप ये शर्ते पूरी करते हैं, तो घर बैठे ही आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन ही पैसे निकाल सकते हैं।
इसके लिए अब आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन इससे पहले उन बदलावों के बारे में जानते हैं। जिन्हें हाल ही में ईपीएफओ ने मंजूरी दी है। इन बदलावों से पीएफ खाता धारक को बड़ा फायदा हो सकता है।
ईपीएफओ ने क्या किए है बदलाव ?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएफ खातों को नियंत्रित करने वाली ईपीएफओ ने हाल ही में कई बदलाव किए गए हैं। जिससे पीएफ खाता धारकों को बड़ा फायदा हो सकता है।
सबसे पहले अगर आप पीएफ खाते के पैसे क्लेम करना चाहते हैं, तो इसके लिए अब कैसिल चेक या पासबुक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके साथ ही पीएफ खाताधारक आधार और ओटीपी के जरिए ही पैसे निकाल सकेंगे।
वहीं यूजर्स अब आसानी से अपने नए खाते की डिटेल वेरिफाई कर पाएंगे।
ऑनलाइन कैसे निकाले ईपीएफओ से पैसे?
अगर आप ईपीएफओ पोर्टल से ऑनलाइन पैसे निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2- यहां आपको पासवर्ड और यूएएन के जरिए लॉग-इन करना होगा।
स्टेप 3- अब आधार नंबर दर्ज कर, रिजर्स्ड नंबर पर मिलने वाला ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद विड्राल का रीजन बताकर, फाइनल सबमिट कर दें।
उमंग ऐप से कैसे करें आवेदन?
आप वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ विड्रॉल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप1- सबसे पहले आपको ऐप में आधार या मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद दिए गए ईपीएफओ सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब आधार या मोबाइल नंबर के जरिए लॉग-इन करें।
स्टेप 4- इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को दर्ज करें।
स्टेप 5- फिर PF Withdrawal वाले ऑप्शन पर जाकर Claim Form पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6- इसके बाद पूछे गए डिटेल्स को भरें।
स्टेप 7- फिर एक बार ओर मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा। जिसके बाद सबमिट हो जाएगा।