
रायपुर 28 जनवरी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथो आज ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र पाकर किसान खुशी से झूम उठे।कार्यक्रम की कुछ झलकियां निम्नाकिंत है-
- किसान आभार सम्मेलन और किसान ऋण मुक्ति कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से दो किसानों ने मंच पर आकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के खेती-किसानी के प्रतीक चिन्ह में हल भेंट किया।
- श्री गांधी ने हल के प्रतीक को खुशी-खुशी स्वीकार किया और इसे अपने कंधों पर भी रखकर संदेश दिया कि वे किसानों के हर सुख-दुख में साथ हैं।
- कृषि ऋण मुक्ति और धान के बढ़े हुए समर्थन मूल्य का प्रमाण पत्र मिलने पर उत्साह से भरे वृद्ध किसान श्री भागवत ने श्री गांधी और श्री बघेल को भरपूर आशीर्वाद दिया तथा उनके साथ हाथ उठाकर अपनी खुशी व्यक्त की।
- कार्यक्रम के दौरान कर्ज माफी तथा बढ़े समर्थन मूल्य का प्रमाण पत्र लेते समय अनेक युवा उत्साहित किसान अपने उत्साह को रोक नहीं सके तथा उन्होंने अपने फोन से सेल्फी ली।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India