क्रिकेटर अमित मिश्रा पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा पुलिस आयुक्त से मिलीं और आरोप लगाया कि पति व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इस वजह से वह उन्हें तंग कर रहे हैं। वहीं अमित मिश्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Amit Mishra की पत्नी गरिमा ने उन पर लगाए मारपीट के आरोप
दरअसल, अमित मिश्रा (Amit Mishra) लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेले हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट मैचों से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। अमित की पत्नी गरिमा ने बताया कि 26 अप्रैल 2021 को उनकी शादी हुई थी।
दहेज में होंडा सिटी कार व 10 लाख रुपये के लिए उन्हें तंग किया गया। इस पर वह पति के साथ किदवई नगर आरबीआइ कालोनी आकर रहने लगीं। वहां भी ससुरालियों का हस्तक्षेप होता रहा। आरोप है कि पति ने कई बार उनसे मारपीट भी की। दिन-दिन भर कभी-कभी भूखा रहना पड़ता था।
आरोप है कि पति उनके सामने ही दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते। विरोध करने पर दिसंबर 2024 में पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह पिता के घर रह रही हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि पत्नी खुद उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पूर्व में बैंक कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट कर चुकी है।
Amit Mishra ने अभी तक नहीं लिया रिटायरमेंट
अमित मिश्रा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 से अधिक विकेट चटकाए हैं, लेकिन फरवरी 2017 के बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखे हैं। उन्होंने टेस्ट में 2008 से 2016 तक कुल 22 मैच में 76 विकेट चटकाए। उन्होंने 36 वनडे मैच में उन्होंने 64 विकेट लिए। 10 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए।