रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राष्ट्रीय स्कूल खेल स्पर्धाओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले बाल आश्रम के पांच प्रतिभावान बच्चों को आज उपहार और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इन बच्चों ने विगत वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में जिम्नास्टिक और जूडो प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था। इन बच्चों में बाल आश्रम के शिवा पिल्ले,शैलेन्द्र पाटिल,भुनेश्वर रात्रे और विक्रम तांडी शामिल हैं। इनके साथ ही 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्र मनीष साहू को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी मेहनत और समर्पण से इन बच्चों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया हैं। निश्चय ही आने वाले समय में बच्चे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रौशन करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India