मुबंई 02 फरवरी।महाराष्ट्र में दलित बुद्धिजीवी आनंद तेलतुम्बडे को पुणे की पुलिस ने आज मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।
तेलतुम्बडे की गिरफ्तारी भीमा कोरेगांव मामले में प्रतिबंधित सी पी आई- माओवादी के साथ उनके कथित संबंधों के कारण हुई है।पुणे में एक विशेष अदालत ने कल उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया था।
पुलिस के अनुसार माओवादियों ने 31 दिसंबर 2017 को पुणे में हुए एल्गार परिषद सम्मेलन का समर्थन किया और वहां दिये भड़काऊ भाषणों की वजह से अगले दिन कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक में हिंसक झड़पें हुईं।