वाशिंगटन 06 फरवरी।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।
अमरीकी सीनेट ने राष्ट्रपति को सत्ता के दुरुपयोग और संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के महाभियोग के दोनों आरोपों से दोषमुक्त कर दिया है।
सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है और ट्रम्प को सत्ता के दुरुपयोग के आरोप से 48 के मुकाबले 52 मतों से बरी किया गया। जबकि संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के मुद्दे पर उन्हें 47 के मुकाबले 53 मतों से दोषमुक्त किया गया।
ट्रम्प ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वे आज इस मामले पर सार्वजनिक वक्तव्य देंगे।