गुरुग्राम की कंपनी सड़क यातायात शिक्षा संस्थान (आईआरटीई) ने दोनों जगहों का ऑडिट किया है। जल्द ही रिपोर्ट ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी।
एनएच-48 की तरह ट्रैफिक पुलिस ने राव तुला राम (आरटीआर) व बाहरी रिंग रोड चिराग दिल्ली पर लगने वाले जाम के कारण जानने के लिए ऑडिट करवाया है।
गुरुग्राम की कंपनी सड़क यातायात शिक्षा संस्थान (आईआरटीई) ने दोनों जगहों का ऑडिट किया है। जल्द ही रिपोर्ट ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी। इसके बाद लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए उपाय किए जाएंगे। इसके बाद वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाहरी रिंग रोड चिराग दिल्ली पर हमेशा जाम रहता है। यहां पर जाम के कई कारण दिखते हैं। चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरू प्लेस की तरफ उतरते हुए बॉटलनेक बनती है। साथ ही, यहां तीखा मोड़ है और ट्रैफिक धीमा हो जाता है।
यहां पर ग्रेटर कैलाश व चितरंजन पार्क में ट्रैफिक का आवागमन भी होता है। इसके अलावा राव तुला राम फ्लाईओवर से एयरपोर्ट की तरफ वाहनों के उतरने से दोनों कैरिज्वे पर जाम लगता है। सड़कों के ऑडिट से जाम के प्रमुख कारणों का पता लगेगा। इसके बाद जाम खत्म करने के उपाय होंगे।
बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
विशेष आयुक्त के कार्यालय में यातायात प्रबंधन और यातायात इंजीनियरिंग समाधानों के संबंध में आईआरटीई के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक-सह-पीपीटी सत्र आयोजित किया गया। इसमें यातायात प्रबंधन की वर्तमान स्थिति, यातायात इंजीनियरिंग की कमियां, यातायात उल्लंघन, जिम्मेदारियां व परिभाषा, भीड़भाड़ के कारण व परिणाम और सिफारिशें आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में लिए गए निर्णय
बाहरी रिंग रोड चिराग दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट तक राव तुला राम मार्ग (आरटीआर) पर आईआरटीई सड़क संकेतकों और यातायात संकेतों के ऑडिट की रिपोर्ट ट्रैफिक पुलिस को सौंपेगा
अतिरिक्त सीपी/यातायात (जोन-दो) आईआरटीई और ट्रैफिक पुलिस के बीच ट्रैफिक प्रबंधन व इंजीनियरिंग से संबंधित मुद्दों पर प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन तैयार करने के संबंध में समन्वय करेंगे
आईआरटीई के पैटर्न पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात इंजीनियरिंग केंद्र और संगठन विकास केंद्र स्थापित करने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा
आईआरटीई के प्रमुख डॉ. रोहित बालूजा ने दिल्ली सरकार के सामने ट्रैफिक प्रबंधन व इंजीनियरिंग समाधानों पर प्रस्तुति देने का अनुरोध किया है
बाहरी रिंग रोड चिराग दिल्ली व राव तुला राम मार्ग का ऑडिट आईआरटीई ने किया है। रिपोर्ट आने के बाद जाम लगने के कारणों को दूर किया जाएगा।– दिनेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-2
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India