Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अयोध्या मामले में सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक करें बहस पूरी- उच्चतम न्यायालय

अयोध्या मामले में सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक करें बहस पूरी- उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली 18 सितम्बर।उच्चतम न्यायालय ने अयोध्‍या विवादित भूमि मामले से जुड़े विभिन्न पक्षों से कहा है कि वह 18 अक्टूबर तक बहस पूरी कर ले।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि वह चाहती है कि मामले की सुनवाई प्रतिदिन हो और यह इस वर्ष 18 अक्टबर तक पूरी हो जाए।इस मामले की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है इसलिए यह प्रक्रिया  प्रतिदन जारी रहेगी।

पीठ ने कहा कि इस दौरान अगर सम्बधित पक्ष चाहे तो इस मामले को मध्यस्थता के जरिए सुलझा सकते हैं।