Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर में घुसने पर सीबीआई को गया रोका

कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर में घुसने पर सीबीआई को गया रोका

कोलकाता 03 फरवरी।केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) के एक दल को आज यहां कोलकाता पुलिस आयुक्‍त राजीव कुमार के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

सीबीआई का यह दल रोज़वैली और शारदा चिटफंड घोटालों के सिलसिले में पूछताछ करने श्री कुमारके आवास पहुंचा था।

कोलकाता पुलिस कर्मी सीबीआई के अधिकारियों को बलपूर्वक शेक्‍सपियर सरानी पुलिस थाने ले गए। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि शहर के पुलिस प्रमुख के आवास में प्रवेश करने के लिए अनुमति की जरूरत होती है।