रायपुर 04 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पद्मा ब्यौहार द्वारा शोतोकान कराते और टिकेश्वरी साहू द्वारा थाई बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इन बेटियों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि विशाखापत्तनम में यूनाइटेड शोतोकान कराते डू इंडिया और कराते एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा तृतीय अंतर्राष्ट्रीय चेम्पियनशिप का आयोजन गत रविवार को सम्पन्न हुआ था। इस प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ की पद्मा ब्यौहार ने भूटान की प्रतिभागी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
इसी प्रकार गोवा में आयोजित वर्ल्ड थाई बाक्सिंग फेडरेशन और थाई बाक्सिंग इंडिया फेडरेशन के तत्वाधान में एक से तीन फरवरी तक आयोजित चेम्पियनशिप में 44 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ की टिकेश्वरी साहू ने बिहार की सुनीता कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।