Wednesday , October 9 2024
Home / छत्तीसगढ़ / जगदलपुर: दो दिन बाद मिला लापता युवक का शव; जांच में जुटी पुलिस

जगदलपुर: दो दिन बाद मिला लापता युवक का शव; जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव मंदिर वार्ड निवासी 43 वर्षीय धीरज पांडेय का शव दो दिन की तलाश के बाद सोमवार की शाम को मेटावाड़ा से बरामद किया गया। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाज भेजा गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। धीरज पांडेय पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव का सामना कर रहा था। वे घर पे बिना किसिको को बताए दों दिन से लापता था।

परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को शामिल किया और तलाश शुरू की।

पुलिस को सूचना मिली कि मेटावाड़ा के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन मिला है। इसी के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और जांच शुरू की। इस दौरान, नदी किनारे के इलाकों में खोजबीन की गई, क्योंकि आशंका जताई जा रही थी कि युवक नदी में कूद गया हो होगा।

एसडीआरएफ की टीम ने भी अपने उपकरणों के साथ खोजबीन की। सोमवार की शाम, लगातार दो दिनों की मेहनत के बाद, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मेटावाड़ा से युवक का शव मिला। शव की बरामदगी के बाद, परिजनों का हाल बेहाल हो गया, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाज भेजा गया।

कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि धीरज पांडेय मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे थे और बिना बताए घर से निकल गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश के लिए कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव की बरामदगी के बाद परिजनों से पूछताछ करने और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की बात कही है। मृतक के दो बच्चे भी हैं, जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के संभावित कारणों को स्पष्ट करने के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।