Saturday , May 10 2025
Home / MainSlide / Operation Sindoor के बाद ईडन गार्डन्‍स में दिखा देशभक्ति का नजारा

Operation Sindoor के बाद ईडन गार्डन्‍स में दिखा देशभक्ति का नजारा

 कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्‍स पर देशभक्ति का गजब नजारा देखने को मिला।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेनाओं के सम्‍मान में ईडन गार्डन्‍स पर मां तुझे सलाम गीत बजा, जिसमें फैंस ने पूरे जोश और जुनून के साथ हिस्‍सा लिया और देशभक्ति का समां बांध दिया। फैंस ने एकजुट होकर पूरा गीत गुनगुनाया और स्‍टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराया।

भारतीय सेना के प्रति सम्‍मान

इस देशभक्ति के दृश्‍य ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए और क्रिकेट प्रेमियों के अंदर जोश जगा दिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बताते चलें कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कई इलाकों में छिपे दहशतगर्दों पर हमला कर पहलगाम में हुई आतंकी वारदात का मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय सेना के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल और कैब ने राष्‍ट्रगान के दौरान एक बाउंड्री बनाई। मगर मैच से पहले के दृश्‍यों ने फैंस के दिलों में देशभक्ति जगाई। फिर मां तुझे सलाम गीत ने उनका जोश बढ़ा दिया।

केकेआर जीतने में असफल रहा
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों दो गेंदें शेष रहते दो विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इस मैच में हार के कारण केकेआर की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केकेआर के लिए प्‍लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्‍व वाली केकेआर को अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे व नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। केकेआर अपना अगला मैच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।