नई दिल्ली 02 मई।उच्चतम न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश के कसौली शहर में एक महिला सरकारी अधिकारी की हत्या की कल की घटना का स्वयं संज्ञान लिया है।
शीर्ष न्यायालय के दो न्यायाधीशों की पीठ ने इस घटना को बहुत गंभीर बताते हुए कहा है कि सरकारी अधिकारी न्यायालय के आदेश को लागू करने के लिए वहां गई थीं।
न्यायालय ने कहा है कि अगर इस तरह लोगों की हत्या की जाती है तो वह आदेश देना रोक सकता है।