Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / राजभवन में अनिवार्य मतदान करने की ली गई शपथ

राजभवन में अनिवार्य मतदान करने की ली गई शपथ

रायपुर 09अक्टूबर।छत्तीसगढ़ राजभवन में आज अनिवार्य मतदान करने की शपथ  ली गई।

राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘‘हम आगामी समस्त निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करेंगे एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। हम समस्त निर्वाचनों में दिये जाने वाले निर्वाचकीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।’’

इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।