
नई दिल्ली 08 मई।भारतीय सशस्त्र बलों ने आज सुबह पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के समान ही तीव्रता के साथ उसी क्षेत्र में रही है। पाकिस्तान ने कल रात ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। इन्हें इंटिग्रेटिड काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्प्रभावी कर दिया। पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करने वाले इन हमलों के मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत ने समुचित जवाबी कार्रवाई की है। सशस्त्र बलों ने तनाव नहीं बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, बशर्ते कि पाकिस्तानी सेना भी इसका सम्मान करे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India