Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रेलवे अगले 10 दिनों में चलायेगा 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे अगले 10 दिनों में चलायेगा 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली 23 मई।भारतीय रेल विभाग ने अगले 10 दिन के दौरान देशभर में 2600 श्रमिक स्‍पेशल रेलगाडि़यां चलाने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोदकुमार यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि श्रमिक विशेष रेलगाडियों के जरिये पहली मई से 45 लाख से ज्‍यादा लोग अपने पैतृक स्‍थानों पर पहुंचे हैं। रेल विभाग नेलॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्‍य लोगोंके लिए श्रमिक विशेष रेलगाडियां शुरू की थीं।

श्री यादव ने बताया कि श्रमिकविशेष रेलगाडियां, दो राज्‍यों की सहमति के बाद एक शहर से दूसरे शहर तक चलाई जा रहीहैं। रेल विभाग और राज्‍य सरकारों ने इन श्रमिक विशेष रेलगाडियों के सुचारू संचालनऔर समन्‍वय के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है।

उन्होने बताया कि रेल विभाग ने पिछले 23 दिन में 2600 विशेष रेलगाडियां चलाई हैं और लगभग 36 लाख फंसे हुए मजदूरों को उनके गृह राज्‍यों तक पहुंचाया। रेल विभाग ने इस साल एक अप्रैल से 22 मई तक 97 लाख टन से ज्‍यादा खाद्यान्‍न का भी परिवहन किया है।