Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / मंत्रिपरिषद की उप समिति का गठन

मंत्रिपरिषद की उप समिति का गठन

रायपुर 06 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित मामलों को वापस लेने के लिए मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित की है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की चार सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया है।यह समिति ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर अपनी अनुशंसा करेगी।

मंत्रिपरिषद की उप समिति में नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल को सदस्य बनाया गया है।