Wednesday , May 14 2025
Home / MainSlide / केन्द्र ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की दी मंजूरी

केन्द्र ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की दी मंजूरी

नई दिल्ली 14 मई।केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जेवर हवाई अड्डे के पास एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की स्‍वीकृति दे दी है।

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि इस इकाई को प्रति माह 20 हजार वेफर्स के लिए डिजाइन किया गया है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि 37 अरब रुपये के निवेश वाली इस इकाई की डिजाइन आउटपुट क्षमता 3 करोड 60 लाख यूनिट प्रति माह है।

  श्री वैष्‍णव ने कहा कि भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने में आगे बढ़ रहा है।उन्होने बताया कि अब तक 270 यूनिवर्सिटीज एंड 70 स्‍टार्टअप्‍स में वर्ल्‍ड के लेटेस्‍ट जो सेमीकंडक्‍टर डिजाइन की जो टेक्‍नोलॉजीस होती है वो सब वहां पे हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए दी गई है।

  ऑपरेशन सिंदूर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह देश के सशस्‍त्र बलों की अजेय भूमिका और निर्णायक नेतृत्‍व का महत्‍वपूर्ण उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान प्रौद्योगिकी ने बड़ी भूमिका निभाई।