कीव 26 फरवरी।यूक्रेन में भारतीय मिशन ने भारतीय नागरिकों को सीमा चौकियों पर नहीं जाने का परामर्श दिया है।
मिशन ने कहा कि भारतीय नागरिक सीमा चौकियों पर तैनात भारतीय अधिकारियों और कीव में भारतीय दूतावास के आपात नंबरों से समन्वय स्थापित किए बिना किसी भी सीमा चौकी पर न जाये।
दूतावास ने कहा कि स्थिति से पूरी तरह अवगत हुए बिना, सीमा चौकियों तक पहुंचने की तुलना में यूक्रेन के पश्चिमी शहरों में रहना सुरक्षित और उचित है। इन शहरों में पानी, भोजन, आवास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है।
मिशन ने कहा कि वर्तमान में पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अगले आदेश तक जहां तक संभव हो सके घर के अंदर या आश्रय स्थलों में रहें। दूतावास ने उन्हें अनावश्यक आवाजाही से बचने की भी सलाह दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India