जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत छत्तीसगढ़ के रायपुर के दिनेश मिरानिया के परिजन से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की। इस दौरान पायलट ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता का संदेश जाएगा। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्षी पार्टी की मांग को दोहराया।
पायलट ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , विदेश मंत्री ने जब भी चर्चा की आतंकवाद की बात नहीं की। आज आतंकवाद पर चर्चा नहीं हो रही है आज कश्मीर और व्यापार पर चर्चा हो रही है। अब समय आ गया कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं। हमारा मुद्दा आतंकवाद है लेकिन जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को चर्चा में लाया गया जिसका मुझे खेद है। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और ‘संघर्ष विराम’ की घोषणा के बारे में तथ्यों पर सरकार से ‘स्पष्टीकरण’ की भी मांग की
‘भारतीय सेना को सलाम’
मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाली ताकतें हमेशा के लिए समाप्त हो हम सब यही चाहते हैं। भारतीय सेना ने जो शौर्य का परिचय दिया है, पराक्रम दिखाया है उसका कोई सानी नहीं है , उन सबको हम सलूट करते हैं। हमें ऐसा कोई आश्वासन मिला है क्या कि भविष्य में पाकिस्तान ऐसा दुस्साहस फिर नहीं करेगा , ये एक बड़ा सवाल है।
‘भारत की तुलना पाक से सही नहीं’
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक भारत की तुलना चीन से होने लगी थी मगर अब भारत-पाकिस्तान होने लगा है जो उचित नहीं है। हमें पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है क्या अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा ,इस पर चर्चा होनी चाहिए। भारत ने पाकिस्तान के कितने विमान गिराए? राहुल गांधी का ये सवाल सेना के शौर्य पर सवाल है। भारतीय सेना और हमारे डीएमओ ने जो जानकारी दी उस पर हमें भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ टेरर फंडिंग को रोकने के लिए आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को रद्द करने के लिए जो करना चाहिए करना चाहिए। हम सरकार के साथ है।