छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है।
मिली जानकारी के अनुसार किरोडीमल नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कैलाश यादव इतवारी बाजार में ‘जीवनधन रोजगार ऑफिस’ खोल रखा है। जब उसने वहां संपर्क किया तो उसे बताया गया कि पोस्ट ऑफिस में एमटीएम के पद पर नौकरी लग जाएगी और इसके एवज में दो लाख रुपये लगेंगे। पीड़ित युवक ने बताया कि कैलाश यादव ने कहा था कि उसने आसपास के क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को नौकरी लगवा दी है। उन्होंने दावा किया कि वह लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलवाता है और बड़े अधिकारियों से उसकी जान-पहचान है। साथ ही उसने कहा कि वह कैंपस सेलेक्शन भी कराता है।
पीड़ित युवक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस की नौकरी दिलवाने के नाम पर कैलाश यादव ने उससे अकंसुची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और रोजगार पंजीयन की छायाप्रति मांगते हुए दो लाख रुपये की मांग की थी। इस दौरान 25 जुलाई को स्टाम्प पर नोटरी के साथ उसने कैलाश यादव को एक लाख रुपये नगद उसके इतवारी बाजार स्थित जीवनधन रोजगार शाखा में दिए।
पीड़ित ने आगे बताया कि कैलाश यादव ने उसे सात दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस का जॉइनिंग लेटर आने की बात कही थी, लेकिन दो माह का लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई जॉइनिंग लेटर नहीं आया। पैसे वापस मांगने पर भी वह बार-बार नौकरी लग जाने की बहाना बताता है। पीड़ित ने यह भी बताया कि कैलाश यादव ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे लिए गए एक लाख रुपये के अलावा अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। इस शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने कैलाश यादव के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India