रायपुर 09 जनवरी।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निजी सचिव ओ.पी.गुप्ता को राजधानी पुलिस ने एक नाबालिक से यौन प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले की निवासी एक नाबालिक लड़की ने एक एनजीओ के माध्यम से कल पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि उसे पढाई कराने के नाम पर कुछ वर्ष पहले गुप्ता रायपुर लेकर आए थे और अपने घर पर रखा था। उससे घर पर काम भी करवाया जाता था और जब गुप्ता की पत्नी मायके या बाहर कहीं होती थी तो उसका यौन शोषण किया जाता था।उसने गुप्ता पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया।
पुलिस ने इस आवेदन पर यौन शोषण के साथ ही पास्को कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रात में उनके आवास पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया।जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद उन्हे फास्ट ट्रेक अदालत में पेश किया गया।अदालत ने उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India