पाकिस्तान के सिंध प्रांत के टांडो जाम कस्बे के पास 100 साल पुराना एक शिव मंदिर है, जिसकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। एक हिन्दू समुदाय के प्रतिनिध ने पाकिस्तान की सरकार से अवैध निर्माण को रोकने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान के प्रमुख शिवा काछी ने कहा, “मंदिर एक सदी से भी अधिक पुराना है। कुछ लोगों ने मंदिर के आसपास की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और अवैध निर्माण शुरू कर दिया है और मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया है।”
बता दें, दरावर इत्तेहाद एक संगठन है जो पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। अपने वीडियो में काछी ने कहा कि कराची से करीब 185 किलोमीटर दूर टांडो जाम कस्बे के पास मूसा खातियान गांव में शिव मंदिर और मंदिर के आसपास करीब चार एकड़ जमीन का प्रबंधन एक समिति करती है।
पिछले साल मंदिर का हुआ था जिर्णोद्धार
उन्होंने कहा, “इस जमीन पर जमीन हड़पने वालों ने अवैध कब्जा कर लिया। मंदिर के एतिहासिक महत्व को देखते हुए पिछले साल सिंध हेरिटेज विभाग की एक टीम ने इसका जिर्णोद्धार किया था।”उन्होंने बताया कि मंदिर के पास ही हिन्दुओं के लिए एक श्मशान स्थल भी है, जहां वार्षिक धार्मिक समारोह आयोजित किया जाता है। काछी ने कहा कि हर सोमवार को हिन्दू समुदाय के लोग मंदिर में भजन भी गाते हैं।
हिन्दू समुदाय की मांग
सिंध में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लिए कल्याण और कानूनी सहायता कार्य करने वाले काछी ने पाकिस्तान सरकार से मंदिर के आसपास हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एतिहासिक हिन्दू मंदिर और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है।