नई दिल्ली 09 फरवरी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा विदेश में संपत्ति की खरीद में मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। इस मामले में उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय राबर्ट वाड्रा पर लंदन में 19 लाख पौंड की संपत्ति की खरीद में मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को जांच एजेंसी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था।
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि उसे लंदन में वाड्रा की कुछ और संपत्ति होने की जानकारी मिली है, इनमें दो मकान, छह फ्लैट और अन्य संपत्ति शामिल है। राबर्ट वाड्रा ने विदेश में अवैध संपत्ति होने के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।