दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ गया है। शनिवार देर रात चुनाव परिणाम घोषित किए गए। शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वीके सिंह जीत गए हैं। सचिव पद पर नरवीर डबास ने बाजी मारी है। कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योति सिंह ने जीत दर्ज की है।
उपाध्यक्ष पद पर अमित तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अमित कैन, एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर अवध प्रताप सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर हर्षदीप बेनीवाल ने बाजी मारी है। इसके अलावा सुशील भाटी मेंबर लाइब्रेरी बने हैं।
शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव 24 मई यानी कल संपन्न हुआ था। जिसके बाद देर रात परिणाम घोषित कर दिए गए। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित कर दिया था। यह निर्णय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया था, क्योंकि कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पहले भी बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान व्यवधान देखा गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India