वाशिंगटन 03 फरवरी।अमरीका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने आशा व्यक्त की है कि अधिकारियों को अमरीका में हिरासत में रखे गए भारतीय विद्यार्थियों से मिलने की अनुमति कल तक मिल जाएगी।
इन विद्यार्थियों को अमरीकी प्रशासन ने एक फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिले के सिलसिले में हिरासत में लिया है।
श्री श्रृंगला ने आश्वस्त किया कि भारत सरकार इन विद्यार्थियों के साथ है। भारतीय राजदूत ने कहा कि विदेश मंत्रालय मिशिगन के फार्मिंगटन विश्वविद्यालय में दाखिले के सिलसिले में इतनी बड़ी संख्या में भारतीय विद्यार्थियों पर आरोप लगाए जाने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कानूनी उपायों की जानकारी दी गई है और वे अपने लिए वकील की मांग भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीका में भारत के सभी पांच वाणिज्य दूतावासों ने नोडल अधिकारी को मामले पर नजर रखने को कहा है। सरकार ने इस मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
भारतीय विद्यार्थियों को हिरासत में लिए जाने को लेकर कल सरकार ने नई दिल्ली में अमरीकी दूतावास के साथ आपत्ति दर्ज कराई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India