शिलांग 10 फरवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सी.बी.आई.)चिटफंड घोटाले के मामलों में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से आज पूछताछ जारी रखेगी। कल पूछताछ लगभग आठ घंटे चली थी।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त को सारदा चिटफंड घोटाले के मामलों में पूछताछ के लिये सी.बी.आई. के समक्ष उपस्थित रहने और सहयोग देने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने यह स्पष्ट किया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
इस बीच सी.बी.आई. ने राज्यसभा सदस्य और तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष को आज घोटाले की पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने को कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India