
लखनऊ 18 अगस्त।रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा के मद्देनजर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम चार हजार अतिरिक्त बसे चलायेगा।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि इस बार रक्षा बंधन पर प्रदेश भर में करीब चार हजार अतिरिक्त बसें चलाने का खाका तैयार किया है। इसमें 500 से अधिक बसें लखनऊ रीजन से संचालित की जाएंगी। अतिरिक्त बसें सभी रुटों पर चलेंगी और महिलाओं को बिना किराए के यात्रा का लाभ दिया जाएगा। यात्री एसी बसों के लिए ऑनलाइन और साधारण बसों के लिए टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन बसों में अतिरिक्त परिचालक भी तैनात रहेंगे।
उन्होने बताया कि पिछले कई साल से रक्षा बंधन पर हर बार महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा रहती है। इस बार भी 29 अगस्त की रात से 31अगस्त तक महिलाओं के लिए नि:शुल्क सेवा रहेगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India