नई दिल्ली 03सितम्बर।लगभग तीन वर्ष पुरानी मोदी सरकार के आज हुए बहुप्रतीक्षित विस्तार में चार स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को पदोन्नति कर कैबिनेट मंत्री के पद की जहां शपथ दिलाई गई,वहीं नौ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में आज आयोजित शपथ ग्रहण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने चार स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्रियों धर्मेन्द्र प्रधान,पीयूष गोयल,निर्मला सीतारमण तथा मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई गई।
श्री शिवप्रताप शुक्ला,अश्वनी कुमार चौबे, डा.वीरेन्द्र कुमार,अन्नत कुमार हेगड़े, आर.के.सिंह, हरदीप सिंह पुरी,गजेन्द्र सिंह शेखावत,सत्यपाल सिंह एवं के.जी.अल्फोंस को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई गई।इन राज्यमंत्रियों में कई पूर्व नौकरशाह रहे है।
मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगी दलों को कोई जगह नही मिल पाई है।बिहार से जनतादल(यू) तमिलनाडु से अन्ना डीएमके को जहां जगह नही मिली वहीं शिवसेना को भी मंत्रिमंडल में और स्थान दिया गया।
शपथग्रहण के मौके पर उप राष्ट्रपति वेकैया नायडू,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी,राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।