पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड पर है। इसी बीच भारत-नेपात सीमा पर ड्रोन जैसी चमकीली चीजें दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया है। एसएसबी ने घटना की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना आ रहे हैं। इससे पहले एक चौंकाने वाली घटना हुई है। मधुबनी जिले में भारत नेता बॉर्डर पर एक साथ कई ड्रोन दिखे हैं। स्थानीय लोग और सशस्त्री सीमा बल ने 15 से 20 ड्रोन दिखने की बात कही है। बताया जा रहा है कि 26 मई यानी सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे नेपाल से भारत की ओर आसमान में कई चमकती हुई वस्तुएं देखी गईं। यह सभी उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर सीधी रेखा में जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ऐसा लगा कि एक साथ कई विमान आ रहे हैं। “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर हमलोग हमेशा अलर्ट रहे हैं। हमलोगों ने फौरन इस घटना का वीडियो बनाया और एसएसबी को जानकारी दी।
40 मिनट तक इन वस्तुओं को उड़ते देखा
एसएसबी का कहना है कि लोागें ने करीब 40 मिनट तक इन वस्तुओं को उड़ते देखा। प्रथम दृष्टया यह सभी ड्रोन लग रहे थे लेकिन इनकी गति और आकार सामान्य ड्रोन या विमान से अलग थे। जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया। घटना की जानकारी हमलोगों ने फौरन वरीय अधिकारी को दी। सीमा पर निगरानी बढ़ दी गई है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है। हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं।
एसएसबी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें
सूत्रों की मानें तो अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह असामान्य सी वस्तुएं क्या थीं? खुफिया एजेंसियां, एसएसबी, बिहार पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं एसएसबी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। सीमा सुरक्षा बल की 48वीं बटालियन के वॉइस कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार देर शाम आसमान में ड्रोन जैसी चमकती हुई वस्तुएं उड़ती देखी गईं। उन्होंने हालांकि यह सभी वस्तुएं भारत से नेपाल की ओर लौट गई। लेकिन, मामले की जांच की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India