Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / राजनाथ ने स्वदेश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी

राजनाथ ने स्वदेश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी

बेंगलुरू 19 सितम्बर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्‍वदेश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरकर इदिहास रच दिया।वह इस लड़ाकू विमान पर उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बन गए है।

रक्षामंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान को उच्‍चकोटि की दक्षता हासिल है। उन्‍होंने कहा कि इससे भारत की वायु रक्षा क्षमता मजबूत होगी।श्री सिंह ने कहा कि भारत अब तेजस निर्यात भी कर सकता है।उन्होने कहा कि..हमें अपने देश के वैज्ञानिकों के ऊपर, एचएएल के ऊपर, आडा एरोनॉटिकल डेवलेपमेंट जो हमारी एजेंसी है, जिसने इसका डिजाइन बनाया है और एचएएल, डीआरडीओ ये सब सारे जितने भी आर्गेनाइजेशन्स है मैं सबको कन्ग्रैचलैट करना चाहता हूं..।

एकल इंजन तथा डेल्‍टा विंग से लैस तेजस का डिजाइन  एरोनॉटिकल विकास एजेंसी ने तैयार किया है।इसका निर्माण हिंदुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड ने भारतीय वायुसेना के लिये किया है।भारतीय नौसेना के लिए तेजस का अंतिम परीक्षण बैंगलूरू और गोवा में किया जा रहा है। हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस को हाल में संचालन की अंतिम मंजूरी दी गई थी।