Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / दिल्लीे के एक होटल में आग लगने से एक बच्चे समेत 17 की मौत

दिल्लीे के एक होटल में आग लगने से एक बच्चे समेत 17 की मौत

नई दिल्ली 12 फरवरी।दिल्‍ली के करोलबाग में एक होटल में आज सुबह लगी आग में एक बच्‍चे समेत 17 लोग मारे गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।आग बुझाने के लिए 26 दमकलों का इस्‍तेमाल किया गया। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।बड़ी संख्या में होटल में ठहरे लोगो को बचाव दल ने बचा लिया।

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येन्‍द्र जैन ने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। उन्‍होंने कहा कि जिला मजिस्‍ट्रेट को मामले की जांच का आदेश दिया गया है। घायलों को राममनोहर लोहिया अस्‍पताल और दो अन्‍य अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है।